Maharashtra Hindi News - महाराष्ट्र समाचार और लाइव न्यूज़

भारत में महामारी जैसी फैल रही डायबिटीज, 40 के बाद 4 गलतियां बना सकती हैं मरीज
News18 | 11 hours ago | 09-06-2023 | 06:20 pm
News18
11 hours ago | 09-06-2023 | 06:20 pm

Diabetes Risk After 40 Age: साइलेंट किलर के तौर पर पहचाने वाली बीमारी डायबिटीज के मरीज दुनियाभर में काफी तेज़ी से बढ़ रहे हैं. भारत में तो इस बीमारी की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या में बेतहाशा बढ़ोतरी दिखाई देने लगी हैं. वैसे तो डायबिटीज किसी भी उम्र में हो जाने वाली बीमारी है लेकिन बढ़ती उम्र के साथ बरती गई लापरवाही आपको डायबिटीज का मरीज बना सकती है. हाल ही में यूके मेडिकल जर्नल ‘लैंसेट’ में प्रकाशित आईसीएमआर के एक स्टडी के अनुसार इस वक्त भारत में 101 मिलियन से अधिक लोग डायबिटीज के शिकार हो चुके हैं. ऐसे में आप अगर 40 की उम्र को पार कर गए हैं और हेल्दी हैं तो कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखकर खुद को इस बीमारी के होने से बचा सकते हैं.40 की उम्र के बाद की गई आपकी छोटी-छोटी गलतियां आपको प्री-डायबिटीक या फिर डायबिटीज का मरीज बना सकती हैं. मुंबई के फोर्टिस हीरानंदानी हॉस्टिपटल के इंटरनल मेडिसीन विभाग की डायरेक्टर डॉ. फराह इंगले कहती हैं कि 40 की उम्र पार करने के बाद लाइफस्टाइल में बदलाव के साथ ही सही खान-पान और रेगुलर स्क्रीनिंग से डायबिटीज की बीमारी से बहुत हद तक बचा जा सकता है.लाइफस्टाइल – डायबिटीज की बीमारी होने में लाइफस्टाइल अहम भूमिका निभाती है. आजकल की बदली लाइफस्टाइल के चलते कम उम्र में ही लोग डायबिटीज के शिकार होने लगे हैं. देर तक जागना, सुबह लेट उठना, पर्याप्त शारीरिक मेहनत की कमी, ज्यादातर वक्त बैठे रहना जैसी आदतें अनजाने में ही डायबिटीज की बीमारी को बुलावा दे सकती है. 40 की उम्र के बाद भी अगर आप इसी लाइफस्टाइल को फॉलो कर रहे हैं तो हेल्दी रहने के लिए आज से ही इसे बदलना जरूरी है.इसे भी पढ़ें: देश में नासूर बन रही डायबिटीज, क्या आप भी कर रहे हैं ये गलती तो हो जाइए सावधान, जानें मधुमेह के लक्षणखान-पान – लाइफस्टाइल के साथ ही हमारा खान-पान भी डायबिटीज की बीमारी की तरफ हमें मोड़ सकता है. आजकल के फास्ट फूड के दौर में खान-पान का सही ध्यान रखना बेहद जरूरी हो गया है. गलत खान-पान के चलते डायबिटीज का रिस्क बढ़ जाता है. आप अगर प्री डायबिटीक हैं तो ये खतरा और भी बढ़ता है. ऐसे में खुद को हेल्दी रखने के लिए हरी सब्जियों को डाइट में शामिल करने के साथ ही खानपान में बदलाव जरूरी है.वेट कंट्रोल – बदलती जीवनशैली के साथ ही लोगों ने रूटीन एक्सरसाइज़ पर ध्यान देना बंद कर दिया है. लेकिन हम आपको बता दें कि 40 की उम्र के बाद डेली एक्सरसाइज़ करना बेहद जरूरी है. ये आपके डायबिटीक के रिस्क को कम करने में काफी मददगार हो सकती है. नियमित एक्सरसाइज न करने का असर आपके बढ़े वजन के रूप में सामने आता है जो कि डायबिटीज के लिए भी जिम्मेदार होता है.इसे भी पढ़ें: भारत में डायबिटीज का विस्फोट! 10 करोड़ से अधिक लोग Diabetes के शिकार, ICMR की स्टडी रिपोर्ट में खुलासास्ट्रेस – आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लगभग हर इंसान तनाव में नजर आता है. बढ़ती उम्र के साथ अगर स्ट्रेस लेवल को कम न किया जाए तो ये कई बड़ी बीमारियों की वजह बन सकता है. डायबिटीज भी उनमें से ही एक है. ऐसे में जरूरी है कि 40 की उम्र के बाद स्ट्रेस लेवल को कम करने के उपाय किए जाएं. आधा घंटे की फिजिकल एक्टिविटी या रेलेक्सेशन टेक्नीक स्ट्रेस को घटाने में मददगार हो सकती है.बढ़ती उम्र के साथ टाइप-2 डायबिटीज का रिस्क काफी बढ़ जाता है. ऐसे में इस बीमारी से बचने के लिए पुरानी आदतों को छोड़ना और नई अच्छी आदतों को अपनाना बेहद जरूरी है. कुछ आदतों को अपने डेली रूटीन में शामिल कर डायबिटीज के रिस्क को कम किया जा सकता है. 40 की उम्र के बाद आप भले ही खुद को हेल्दी महसूस कर रहे हों लेकिन रेगुलर स्क्रीनिंग करना जरूरी होता है. डायबिटीज के खतरे की समय पर पहचान हो सके इसके लिए समय समय पर Hb1c टेस्ट कराया जा सकता है. इससे हर तीन महीने की शुगर का लेवल पता लग सकता है..Tags: Diabetes, Health, Lifestyle

भारत में महामारी जैसी फैल रही डायबिटीज, 40 के बाद 4 गलतियां बना सकती हैं मरीज
महाराष्ट्र: BJP के दांव से बैकफुट पर शिंदे सेना, 22 लोकसभा सीटें लड़ने का दावा
News18 | 11 hours ago | 09-06-2023 | 06:20 pm
News18
11 hours ago | 09-06-2023 | 06:20 pm

मुंबई. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने गुरुवार को महाराष्ट्र की सभी 48 लोकसभा और 288 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव प्रमुखों की नियुक्ति कर दी. इसके साथ ही मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की अगुवाई वाली शिवसेना (Shiv Sena) खुद को बैकफुट पर पा रही है. हालांकि पार्टी ने यह कहते हुए इस कदम के महत्व को कम दिखाने की कोशिश की कि इससे उनके गठबंधन में कोई खटास नहीं आएगी. शिंदे गुट की शिवसेना कहा कि बीजेपी केवल अपनी पार्टी का आधार बनाने की कोशिश के लिए ऐसा कर रही. शिवसेना ने यह भी दावा किया कि वह उन सभी 22 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जिन पर अविभाजित शिवसेना ने 2019 के चुनावों में इलेक्शन लड़ा था.‘इंडियन एक्सप्रेस’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक शिवसेना (शिंदे) के प्रवक्ता नरेश म्हस्के ने कहा कि ‘हमारा बीजेपी के साथ गठबंधन है. अगर बीजेपी ने चुनाव प्रमुखों की नियुक्ति की है, तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है. इन चुनाव प्रमुखों को पार्टी के संगठनात्मक नेटवर्क को बनाने और इसके आधार को बढ़ाने के लिए नियुक्त किया गया है. हमारे नेता और भाजपा नेता सभी लोकसभा और विधानसभा सीटों पर समन्वय के साथ काम करेंगे. भाजपा ने जो चुनाव प्रमुख नियुक्त किए हैं, वे उस सीट पर अपने उम्मीदवार की मदद करेंगे, जहां से पार्टी चुनाव लड़ रही है. इसी तरह चुनाव प्रमुख हमारे उस उम्मीदवार के लिए भी काम करेंगे, जहां बीजेपी चुनाव नहीं लड़ रही है.’म्हस्के ने कहा कि शिंदे शिवसेना आगामी लोकसभा चुनाव में 22 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि 2019 में बीजेपी के साथ गठबंधन करने वाली शिवसेना ने 22 सीटों पर चुनाव लड़ा था. इस बार भी हम 22 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. 2022 में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में विद्रोह के बाद शिवसेना अलग हो गई. जबकि दूसरे गुट का नेतृत्व उद्धव ठाकरे कर रहे हैं. वहीं मावल लोकसभा सीट से दो बार सांसद चुने गए श्रीरंग बार्ने ने भी कहा कि ‘एक चुनाव प्रमुख की नियुक्ति का मतलब यह नहीं है कि उसी व्यक्ति को भाजपा मैदान में उतारेगी.’ बार्ने ने कहा कि ‘यह पार्टी और संगठनात्मक नेटवर्क बनाने की रणनीति है. लेकिन एक बात निश्चित है. मैं 2024 में मावल लोकसभा से चुनाव लड़ूगा.’गृहमंत्री अमित शाह से मिले शिंदे-फडणवीस, 19 जून को हो सकता है महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल विस्तारबीजेपी ने रायगढ़ जिले से पार्टी विधायक प्रशांत ठाकुर को अपना मावल लोकसभा चुनाव प्रमुख नियुक्त किया है. रायगढ़ जिले की तीन विधानसभा सीटें मावल लोकसभा सीट का हिस्सा हैं. दूसरी ओर भाजपा के विधायक महेश लांडगे को शिरूर लोकसभा चुनाव प्रमुख नियुक्त किया गया है. लांडगे लोकसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं. उन्होंने कहा कि ‘मैं शिरूर लोकसभा सीट के उम्मीदवारों में से एक हूं.’ जबकि पिंपरी के लिए भाजपा के चुनाव प्रमुख के रूप में नियुक्त किए गए अमित गोरखे ने कहा कि ‘मैं पिंपरी विधानसभा सीट के लिए एक उम्मीदवार था. लेकिन मेरी नियुक्ति का मतलब यह नहीं है कि मैं अब विधानसभा सीट से चुनाव लड़ूंगा. मेरा काम पार्टी के नेटवर्क का विस्तार करना और पार्टी को सीट पर मजबूत करना है. अगर शिवसेना का कोई उम्मीदवार यहां से चुनाव लड़ता है, तो भाजपा और शिवसेना दोनों मिलकर उसकी जीत के लिए निर्वाचन क्षेत्र में काम करेंगी.’.Tags: 2024 Lok Sabha Elections, BJP, Eknath Shinde, Maharashtra Politics, Shiv sena

महाराष्ट्र: BJP के दांव से बैकफुट पर शिंदे सेना, 22 लोकसभा सीटें लड़ने का दावा
'दाभोलकर जैसा हश्र होगा'... शरद पवार को मिली जान से मारने की धमकी, NCP का दावा
News18 | 11 hours ago | 09-06-2023 | 06:20 pm
News18
11 hours ago | 09-06-2023 | 06:20 pm

मुंबई: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से बड़ी खबर आई है. एनसीपी यानी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार को सोशल मीडिया पर ‘जान से मारने की धमकी’ दी गई है. एनसीपी ने शुक्रवार को यह दावा किया. वहीं, उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना के नेता संजय राउत को भी जान से मारने की धमकी मिली है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मामले को संज्ञान में लेते हुए मुंबई ने पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर लिया है. इस बीच एनसीपी ने अपने वर्कर्स से शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की है.समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, शरद पवार की बेटी और लोकसभा सदस्य सुप्रिया सुले के नेतृत्व में एनसीपी कार्यकर्ताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुंबई पुलिस के प्रमुख विवेक फणसालकर से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की. राकांपा नेताओं ने पुलिस को बताया कि शरद पवार (82) को फेसबुक पर एक संदेश मिला, जिसमें लिखा था, ‘उनका भी (नरेन्द्र) दाभोलकर जैसा हश्र होगा.’Odisha Train Accident: पंडित नेहरू खिलाफ थे, फिर भी लाल बहादुर शास्त्री ने… शरद पवार ने मांगा रेल मंत्री का इस्तीफाइस बीच सुप्रिया सुले ने धमकी भरे संदेश की तस्वीरें पुलिस के साथ साझा कीं. यहां गौर करने वाली बात है कि अंधविश्वास के खिलाफ लड़ने वाले नरेन्द्र दाभोलकर की 20 अगस्त 2013 को पुणे में सुबह की सैर के समय बाइक पर सवार अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.वहीं, पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने से कहा कि उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर राकांपा प्रमुख को मिली धमकी के बारे में बताया गया है. उन्होंने कहा, ‘हम इसे देख रहे हैं. हमने जांच शुरू कर दी है.’ अधिकारी ने कहा कि राकांपा ने शिकायत दर्ज कराने के लिए प्रतिनिधि भेजे थे. उन्होंने कहा, ‘पुलिस इस संबंध में दक्षिण क्षेत्र साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर रही है.’#WATCH | Mumbai | “I received a message on WhatsApp for Pawar Sahab. He has been threatened through a website. So, I have come to the Police demanding justice. I urge Maharashtra Home Minister and Union Home Minister. Such actions are low-level politics and this should stop..,”… pic.twitter.com/C7zwuJlzQq— ANI (@ANI) June 9, 2023समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सुप्रिया सुले ने कहा कि मुझे व्हाट्सऐप पर पवार साहब के नाम से एक संदेश मिला है. एक वेबसाइट के माध्यम से उन्हें धमकी दी गई है. इसलिए मैं पुलिस के पास न्याय मांगने आई हूं. मैं महाराष्ट्र के गृहमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री से एक्शन की अपील करती हूं. ऐसी हरकतें गंदी हैं और घटिया राजनीति है और इस पर लगाम लगनी चाहिए.वहीं, इस मामले पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र की राजनीति की एक उच्च परंपरा रही है. हालांकि राजनीतिक स्तर पर मतभेद हैं, मगर विचारों में मतभेद नहीं है. किसी भी नेता को धमकी देना या सोशल मीडिया पर खुद को अभिव्यक्त करते हुए शिष्टता की सीमा को पार करना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. (इनपुट एएनआई से भी).Tags: Maharashtra News, Mumbai News, Sharad pawar

'दाभोलकर जैसा हश्र होगा'... शरद पवार को मिली जान से मारने की धमकी, NCP का दावा
कांग्रेसी विभीषण, वे खुद बीजेपी में आए, हम उन्हें नहीं लाए: मंत्री मुनगंटीवार
News18 | 11 hours ago | 09-06-2023 | 06:20 pm
News18
11 hours ago | 09-06-2023 | 06:20 pm

इंदौर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 साल के कार्यकाल को लेकर बीजेपी महाजनसंपर्क अभियान चला रही है. इस अभियान में केंद्रीय मंत्री सोमप्रकाश और महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री सुधीर मुनगंटीवार भी शामिल हुए. दोनों ने मोदी कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाईं. महाराष्ट्र के वन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने कोल्हापुर हिंसा को लेकर कहा कि हिंसा के जिम्मेदार वो राजनीतिक पार्टी है, जो अपने राजनीतिक फायदे के लिए औरंगजेब का महिमा मंडन करती है. उन्होंने कहा कि लुच्चे-लफंगे, बदमाश, अत्याचारी, बलात्कारी अगर औरंगजेब की तस्वीर खीचेंगे, तो क्या हम उनसे निवेदन करते रहेंगे. मैं सीधी बात कहता हूं कि इस देश में ये नही चलेगा.कोल्हापुर हिंसा को लेकर कांग्रेस ने इंटेलिजेंस के असफल होने का आरोप लगाया था. इस पर पलटवार करते हुए मुनगंटीवार ने कहा कि कांग्रेस के राज में दंगे हुए. कांग्रेस के कार्यकाल में इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की जान नहीं बचा पाए, तब इंटेलिजेंस फेल्योर नहीं हुआ था. उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत औरंगजेब के समर्थकों के लिए आशा की किरण है. कांग्रेस के खरीद फरोख्त करके सरकार बनाने के आरोप पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस का खेल सबको पता है. अगर विभीषण रावण की लंका में भाई का साथ छोड़ने के लिए तैयार हो जाते हैं तो इस मसले पर राम पर सवाल नहीं उठ सकता. ये नहीं कहा जा सकता कि राम ने विभीषण का घर छुड़वा दिया. अनोखे अंदाज में चूरन बेचता है यह शख्स, आवाज सुनते ही दौड़े चले आते हैं लोग Pandokhar Sarkar Dham: पंडोखर सरकार धाम में देशभर के लोग लगाते हैं अर्जी, पांडवों से है खास कनेक्शन! MP Chunav 2023: किस हाल में है प्रदेश की सबसे बड़ी विधानसभा, जानिए किन मुद्दों पर पार्टियां होंगी आमने-सामने MP Election: चुनावी साल में हड़ताल, चल रहा पुचकार, मनुहार और दुलार का दौर ग्वालियर की सेंट्रल लाइब्रेरी में जल्द शुरू होंगे साइबर सिक्योरिटी और AI के कोर्स, खुलेंगे रोजगार के अवसर MP: अब नवविवाहित जोड़े भी करेंगे हवाई सफर, शिवराज के मंत्री ने दिया स्पेशल ऑफर, जानें किसका होगा सिलेक्शन 20 साल छोटे बॉयफ्रेंड ने की दगाबाजी, नाराज 45 साल की लिव-इन पार्टनर पहुंची थाने, पुलिस हैरान MP : कमलनाथ ने अफसरों को फिर चेताया-कान खोलकर सुन लो, कल के बाद परसों आ रहा है CM Shivraj Rewa Visit : 200 साल पुराने कोलगढ़ी को मिलेगा नया जीवन, सीएम ने किया भूमिपूजन बीजेपी में भारी घमासान : नारायण सिंह की पार्टी को दो टूक- समीक्षा को टिकट दिया तो.... शिवपुरी में कठपुतलियों ने दिया नशा छोड़ने का संदेश, पर्यटक स्वागत केंद्र पर जुटे हजारों लोग शिवसेना बन रही थी सोनिया सेना- सुधीरउन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना पर अमेरिका रिसर्च कर रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 108 महीने के कार्यकाल में 200 से ज्यादा योजनाएं शुरू हईं, जो अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि है. शिवसेना को लेकर पूछे गए सवाल पर महाराष्ट्र के मंत्री मुनगंटीवार ने कहा कि शिवसेना सोनिया सेना बन रही थी. इसलिए उन लोगों को बाहर कर दिया. अब शिवसेना असली शिवसैनिकों की पार्टी है. बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा को मानने वाले वास्तविक शिवसैनिक अब सरकार में हैं. मंत्री मुनगंटीवार ने प्रधानमंत्री मोदी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि देश के प्रधान सेवक होने के नाते उन्होंने जनता के आशीर्वाद से भारत को आगे बढ़ाया है. उन्होंने इंदौर में अपनी किताब आर्किटेक्ट ऑफ न्यू इंडिया भी लॉन्च की..Tags: Indore news, Mp news

कांग्रेसी विभीषण, वे खुद बीजेपी में आए, हम उन्हें नहीं लाए: मंत्री मुनगंटीवार
Mumbai: झावेरी बाजार में 5 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, फंसे लोगों को बचाया
News18 | 11 hours ago | 09-06-2023 | 06:20 pm
News18
11 hours ago | 09-06-2023 | 06:20 pm

मुंबई: मुंबई के झावेरी बाजार इलाके (Mumbai Zaveri Market) में शुक्रवार रात एक पांच मंजिला इमारत में आग लग गई. अधिकारियों ने बताया कि आग बुझाने के लिए दमकल की 12 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंचीं हैं और पानी के 8 टैंकरों को भी घटनास्थल पर लाया गया. दमकल विभाग ने इमारत में फंसे सभी 50-60 लोगों को बाहर निकाल लिया है. इस हादसे में अभी तक किसी के हताहत की सूचना नहीं मिली है.ANI की रिपोर्ट के अनुसार, घटनास्थल पर मौजूद दमकल विभाग के अधिकारी ने कहा, ‘आग गुरुवार रात 1 बजकर 38 मिनट पर लगी. आग पर शुक्रवार सुबह 6 बजकर 22 मिनट तक पूरी तरह से काबू पा लिया गया.’ शुरुआत में आग इमारत की निचली मंजिलों में लगी थी लेकिन जल्दी ही ऊपरी छह मंजिलों तक फैल गई. आग ने इमारत की पहली, दूसरी, तीसरी, चौथी और पांचवीं मंजिल को बुरी तरह प्रभावित किया है.#WATCH | Fire breaks out in a 5-storey building in Mumbai’s Jhaveri Bazar area. More than 12 fire tenders present at the spot. All the people trapped in the building have been evacuated safely. More details are awaited. pic.twitter.com/HqgQYoayFG— ANI (@ANI) June 9, 2023Mira Road Murder: ‘वो मेरी बेटी जैसी थी…’, पुलिस से बोला सरस्वती का ‘कातिल’- मैं HIV पॉजिटिव, कभी नहीं बनाया संबंधमुंबई फायर ब्रिगेड ने फंसे व्यक्तियों को सुरक्षित निकालने के लिए बगल की इमारत की सीढ़ियों का उपयोग करते हुए तेजी से बचाव अभियान शुरू किया. तेज गर्मी और आग की लपटों के कारण पहली और दूसरी मंजिल पर छत का एक हिस्सा और साथ ही सीढ़ी का एक हिस्सा ढह गया. अभी इस हादसे को लेकर और जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है..Tags: Fire incident, Mumbai News

Mumbai: झावेरी बाजार में 5 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, फंसे लोगों को बचाया
  • मुंबई: चाइना बाजार में लगी भीषण आग, पांच मंजिला बिल्डिंग में फंसे लोगों को सुरक्षित निकाला
  • Aajtak

    मुंबई के झावेरी बाजार स्थित चाइना बाजार में एक इमारत में भीषण आग लग गई है. ये बिल्डिंग पांच मंजिला है. अंदर फंसे लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. फायर ब्रिगेड की 12 से ज्यादा गाड़ियों की मदद से आग बुझाने की कोशिश की जा रही है. घटना शुक्रवार रात करीब 1.30 बजे की है.जानकारी के मुताबिक, देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. चंद सेकेंड में ही इमारत धू-धू कर जलने लगी. हालांकि राहत की बात रही कि अब तक किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है. आग कैसे लगी, इसकी जांच स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम कर रही है.फायर ब्रिगेड ने बताया कि आग लेवल 3 की है.MP: पेड़ से टकराई कार में लगी आग, जिंदा जल गए 4 लोग, मृतकों की पहचान में जुटी पुलिस इससे पहले मुंबई के मलाड इलाके में भीषण आग लग गई थी. इस हादसे में एक की मौत हो गई. घटना अप्पा पाड़ा में झुग्गी बस्तियां के पास की है. यहां करीब 20 सिंलेंडर फटने से जबरदस्त ब्लास्ट हो गया था, इसके चलते हजारों घर आग की चपेट में आ गए थे.साउथ मुंबई के लोहार चॉल इलाके में क्रॉफर्ड मार्केट के पास 5 मार्च को आग लग गई थी. श्रीजी भवन के ग्राउंड फ्लोर पर बिजली की एक दुकान में तड़के करीब 3.45 बजे आग लगी, जिसने बिल्डिंग की पांचों मंजिलों को अपनी चपेट में ले लिया. बिल्डिंग में प्रेसिडेंट के साथ-साथ कमर्शियल ब्लॉक भी हैं.साक्षी की हत्या के बाद आग-बबूला हुई महिला सांसद, कहा- न्याय के लिए भीख मांगनी पड़ती हैपुलिस अधिकारी ने बताया कि करीब 2-3 घंटे में आग पर काबू पा लिया गया. शुरुआती जांच के मुताबिक, आग ग्राउंड फ्लोर पर लगी और चारों ओर फैल गई. बिजली की दुकानों में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग सकती है. इस आग में एक गोदाम भी जलकर खाक हो गया. जैसे ही आग लगी, बिल्डिंग में रहने वाले लोगों को निकाल लिया गया था और बिजली की आपूर्ति काट दी गई थी.बोलेरो से टकराने के बाद घिसटने से बाइक में लगी आग, जिंदा जला चार साल का मासूम

राशन दुकान पर दरिंदे मनोज से मिली थी सरस्वती... प्यार, लिव-इन, बर्बर कत्ल की इनसाइड स्टोरी
Aajtak | 14 hours ago | 09-06-2023 | 03:12 pm
Aajtak
14 hours ago | 09-06-2023 | 03:12 pm

मुंबई में मनोज साने नाम के शख्स ने अपनी लिव-इन पार्टनर सरस्वती की हत्या कर दी. पेड़ काटने वाली आरी से उसने शव के कई टुकड़े किए. दुर्गंध न उठे, इसके लिए वह टुकड़ों को प्रेशर कुकर में उबालता था. इस दिल दहला देने वाली घटना ने दिल्ली के श्रद्धा वाल्कर हत्याकांड की याद ताजा कर दी है. पुलिस पड़ताल के दौरान पता चला है कि मृतका सरस्वती की मुलाकात साल 2014 में मनोज से हुई थी. पुलिस ने पहले कहा कि सरस्वती अनाथ है, लेकिन बाद में उसकी बहनों के बारे में पता चला.पुलिस ने कहा कि पीड़िता पहले बोरीवली के पश्चिमी उपनगर में एक आश्रम में रहती थी. वह अक्सर उस राशन की दुकान पर जाती थी, जहां मनोज साने काम करता था. साल 2014 में सरस्वती की राशन की दुकान पर मनोज साने से मुलाकात हुई. वहीं से दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं. इसके बाद दोनों साल 2016 से साथ रहने लगे. तीन साल पहले मीरा रोड के फ्लैट में रहने पहुंचे थे.मीरा रोड में नया नगर पुलिस अधिकारियों ने सरस्वती वैद्य के परिवार का पता लगा लिया है. पुलिस का कहना है कि सरस्वती की तीन बहनें हैं, सभी बहने नया नगर थाने पहुंच गई हैं. सरस्वती की हत्या से बहनें गमगीन हैं और सदमे की स्थिति में हैं. सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर ने उनके बयान दर्ज किए.कुछ दिन से कुत्तों को कुछ खिला रहा था मनोजठाणे में स्थित मनोज साने के फ्लैट से कटे और उबले हुए बॉडी पार्ट्स बरामद हुए थे. पुलिस का कहना है कि बॉडी पार्ट्स को मिक्सर में पीस दिया गया, वहीं कुछ पार्ट्स प्रेशर कुकर में उबाले गए. यह केस दिल्ली के श्रद्धा वाल्कर हत्याकांड जैसा ही है. मनोज के पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि मनोज पिछले कुछ दिन से आवारा कुत्तों को खाना खिला रहा था. उसने पहले कुत्तों को कभी खाना नहीं डाला.तीन साल से मनोज के साथ लिव-इन में रह रही थी सरस्वतीपुलिस का कहना है कि 36 साल की सरस्वती वैद्य राशन की दुकान पर काम करने वाले मनोज साने के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी. ये दोनों मीरा रोड पूर्व में गीता आकाशदीप बिल्डिंग की सातवीं मंजिल पर पिछले तीन साल से रह रहे थे. मनोज के पड़ोसी ने बुधवार को साने के फ्लैट से दुर्गंध महसूस की. जब पड़ोसी ने मनोज से पूछा कि बदबू कहां से आ रही है तो मनोज घबरा गया.काला बोरा लेकर निकला था मनोज, लोगों को शक हुआ तो पुलिस को दी खबरपुलिस का कहना है कि पड़ोसियों ने बताया कि मनोज साने एक काला बोरा लेकर अपने फ्लैट से बाहर निकला था, उसने लोगों से कहा था कि वह रात 10.30 बजे तक लौटेगा. पड़ोसियों को शक हुआ तो सूचना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस मनोज के फ्लैट पर पहुंची और दरवाजा खटखटाया. जब काफी देर तक अंदर से कोई जवाब नहीं मिला तो पुलिस ने दरवाजा तोड़ा दिया. वहां से दुर्गंध आ रही थी.कुकर में लाश के टुकड़े, अधजली हड्डियां, बाल्टी और टब में खूनमनोज के फ्लैट में बेडरूम में पुलिस को एक प्लास्टिक बैग और खून से सनी आरी मिली. इस दौरान पुलिस जब रसोई में घुसी तो वहां का नजारा देखकर दंग रह गई. पुलिस ने देखा कि रसोई में रखे एक प्रेशर कुकर और कुछ बर्तनों में उबला हुआ इंसानी मांस रखा था. वहीं फर्श पर महिला के बाल पड़े मिले. इसके अलावा अधजली हड्डियां और मांस सिंक, बाल्टी और टब में पड़ा था.4 जून को मनोज ने कर दी थी सरस्वती की हत्या, धीरे-धीरे ठिकाने लगा रहा था लाशप्रारंभिक जांच का हवाला देते हुए एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि संभवत: मनोज साने ने 4 जून को वैद्य की हत्या कर दी और वह बॉडी पार्ट्स को ठिकाने लगाने की कोशिश कर रहा था. पुलिस ने बताया कि 'साने यह दावा करके पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है कि उसके लिव-इन पार्टनर ने आत्महत्या की है, लेकिन पूरी पूछताछ के बाद सच्चाई सामने आ जाएगी.' मीरा-भायंदर-वसई-विरार पुलिस के डीसीपी-जोन I जयंत बाजबले ने कहा कि बॉडी पार्ट्स मुंबई के जेजे अस्पताल में फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे गए हैं.16 जून तक पुलिस हिरासत में भेजा गया आरोपी मनोजनया नगर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि मनोज साने के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 (हत्या) और 201 (सबूतों को नष्ट करना) के तहत केस दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि इस घटना के पीछे के मकसद का पता नहीं चल पाया है. इसके बाद पुलिस ने 56 वर्षीय मनोज साने को गिरफ्तार किया. कोर्ट ने मनोज साने को 16 जून तक पुलिस हिरासत में भेजा है.मनोज साने के पड़ोसी बोले- पहले लगा चूहे के मरने से बदबू आ रही हैमनोज के पड़ोसियों ने बताया कि पहले उन्हें लगा कि फ्लैट से आने वाली दुर्गंध किसी चूहे के मरने की वजह से है, लेकिन जब पुलिस ने पड़ताल की तो सभी हैरान रह गए. एक अन्य पड़ोसी ने बताया कि आरोपी ने अपने फ्लैट में दुर्गंध कम करने के लिए रूम फ्रेशनर का इस्तेमाल किया था.वहीं मोहल्ले के एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि अब तक हमने टीवी सीरियलों में ऐसी घटनाएं देखी हैं, लेकिन इस तरह की वारदात हमारे ही इलाके में हो गई.पड़ोसियों ने बताया कि मनोज और सरस्वती ज्यादा किसी से बात नहीं करते थे. दोनों को कभी झगड़ते नहीं सुना. पड़ोसियों ने बताया कि मनोज साने पिछले कुछ दिनों से आवारा कुत्तों को कुछ खिला रहा था, जबकि पहले उसे कुत्तों को खिलाते कभी नहीं देखा.सुप्रिया सुले ने ट्वीट कर महाराष्ट्र सरकार पर साधा निशानाठाणे में हुए इस वीभत्स क्राइम के बीच विपक्ष और राज्य में सत्ताधारी भाजपा के बीच जुबानी जंग भी छिड़ गई है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की नेता सुप्रिया सुले ने हत्या को बेहद भयावह बताया और कहा कि राज्य में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ रहे हैं, अपराधियों को कानून का कोई डर नहीं है.राकांपा सांसद ने ट्वीट किया कि 'मीरा रोड इलाके में एक महिला की उसके लिव-इन पार्टनर ने हत्या कर दी. आरोपी ने शव के टुकड़े-टुकड़े कर ठिकाने लगाने की कोशिश की, उसने पार्ट्स को मिक्सर में पीसकर प्रेशर कुकर में उबाला. यह घटना बेहद वीभत्स, अमानवीय है और अपमानजनक है. सांसद ने यह भी कहा कि उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, जो गृह मंत्रालय संभालते हैं, उन्हें अपने विभाग पर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए.श्रद्धा हत्याकांड को लेकर प्रदेश महिला मोर्चा की प्रमुख चित्रा वाघ ने किया पलटवारवहीं प्रदेश भाजपा महिला विंग की प्रमुख चित्रा वाघ ने सुप्रिया सुले पर निशाना साधते हुए कहा कि वह घड़ियाली आंसू बहा रही हैं. फडणवीस मीरा रोड मामले में कार्रवाई करने के लिए सक्षम हैं. जब महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सत्ता में थी, तब पुणे के मंचर में एक नाबालिग लड़की का एक मुस्लिम लड़के ने अपहरण कर लिया था, तब आपने कोई आवाज नहीं उठाई.उन्होंने कहा कि अगर MVA सरकार ने हस्तक्षेप किया होता तो श्रद्धा वाल्कर के टुकड़े नहीं होते. वाघ ने कहा कि आप कैसे रंग बदलते हैं. बता दें कि श्रद्धा वाकर की पिछले साल 18 मई को उसके लिव-इन पार्टनर आफताब पूनावाला ने गला दबाकर हत्या कर दी थी. इसके बाद उसके शरीर को कई टुकड़े कर दिल्ली के महरौली स्थित अपने आवास पर लगभग तीन सप्ताह तक रेफ्रिजरेटर में रखा था.पुलिस ने जब पूछताछ की तो क्या बोला आरोपी?आरोपी मनोज साने ने पूछताछ के दौरान पुलिस से कहा कि उसने सरस्वती वैद्य की हत्या नहीं की. मनोज ने पुलिस को बताया कि सरस्वती ने 3 जून को जहर खाकर सुसाइड कर लिया था, जिससे वह डर गया और उसने शव को ठिकाने लगाने की कोशिश की. पुलिस को दिए बयान में मनोज ने कहा कि तीन जून को जब वह घर पहुंचा तो सरस्वती जमीन पर पड़ी थी, उसके मुंह से झाग निकल रहा था.मनोज ने पुलिस को बताया कि जब गौर से देखा तो सरस्वती की मौत हो चुकी थी. इसके बाद वह डर गया. उसने सोचा कि आरोप उसी पर आ जाएगा, इसलिए शव को ठिकाने लगाने का फैसला किया. मनोज ने बताया कि उसने पहले बॉडी पार्ट्स को कटर से काटा. इसके बाद उन्हें प्रेशर कुकर में उबाला, ताकि मांस और हड्डियां अलग हो जाएं और गंध न फैले. शरीर के कुछ हिस्सों को वह पहले ही फेंक चुका है.मनोज को अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है. पूछताछ में उसने कहा कि लाश को ठिकाने लगाने के बाद वह सुसाइड करने के बारे में सोच रहा था. उसे अपने किए पर जरा भी पछतावा नहीं है.मनोज के बयान पर पुलिस ने क्या कहा?वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने कहा कि वे इस एंगल से भी जांच करेंगे. बरामद अंगों को जांच के लिए जेजे अस्पताल भेज दिया गया है. जांच में चीजें और साफ होंगी. आरोपी मनोज साने ने जो दावे किए हैं, पुलिस उनसे सहमत नहीं है. पुलिस ने कहा कि मनोज बहुत शातिर है. वह पुलिस की जांच में सहयोग नहीं कर रहा है. वह कई बार बयान बदल चुका है. आरोपी मनोज कई झूठे बयान भी दे रहा है. पुलिस बिना जांच पड़ताल या बिना सबूत के उसकी बातों पर विश्वास नहीं कर सकती.पुलिस कराएगी DNA, बहनों से की जा रही पूछताछफोरेंसिक की मदद से पुलिस डीएनए मैच कराएगी. पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी मनोज साने ने सरस्वती के शरीर के कई टुकड़े कर दिए थे, जिसकी पहचान करना मुश्किल था. पुलिस ने कहा कि मनोज ने सरस्वती का सिर भी काट दिया था. शरीर के टुकड़ों को प्रेशर कुकर में उबाले जाने के कारण पहचान करना बहुत मुश्किल था. अब डीएनए टेस्ट अहम सबूत होगा. पुलिस अलग-अलग जगहों पर सरस्वती की बहनों के बयान दर्ज कर रही है.पुलिस ने बताया कि आरोपी मनोज सरस्वती के साथ अक्सर मारपीट करता था. पुलिस बहनों से इस बात को लेकर भी पूछताछ कर रही हैं कि क्या उन्हें आरोपी मनोज के द्वारी की गई हत्या की जानकारी थी. सूत्रों ने कहा कि बहनें सरस्वती के संपर्क में थीं, लेकिन उन्हें सरस्वती ने कितना कुछ बताया, यह बयान महत्वपूर्ण है. सरस्वती की एक बहन को जेजे अस्पताल ले जाया जाता है, जहां सरस्वती के बरामद पार्ट्स को रखा गया है.अहमदनगर कनेक्शन आया सामनेसरस्वती को कोर्ट के आदेश से वर्ष 2008 में अहमदनगर के जानकीबाई आप्टे बालिका आश्रम में भर्ती कराया गया था. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि कोर्ट का आदेश क्या था. आश्रम में सरस्वती ने 10वीं तक की पढ़ाई की. आश्रम में उसका व्यवहार अच्छा था. जब उसे आश्रम में भर्ती कराया गया था, तब वह नाबालिग थी. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, कानून के अनुसार 18 वर्ष की उम्र होने के बाद वह आश्रम छोड़कर मुंबई आ गई.(एजेंसी के इनपुट के साथ)

राशन दुकान पर दरिंदे मनोज से मिली थी सरस्वती... प्यार, लिव-इन, बर्बर कत्ल की इनसाइड स्टोरी
सुनसान बिल्डिंग में चल रही थी शराब पार्टी, 7वीं मंजिल से गिरकर 19 साल की लड़की की मौत
Aajtak | 14 hours ago | 09-06-2023 | 03:04 pm
Aajtak
14 hours ago | 09-06-2023 | 03:04 pm

महाराष्ट्र के ठाणे में एक 19 साल की लड़की अपने दोस्तों के साथ एक बिल्डिंग में शराब पार्टी कर रही थी. उसी दौरान वह इमारत की सातवीं मंजिल से गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई. सूचना के बाद इलाके की पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया. पुलिस ने लड़की के शव को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया है. इस मामले में पुलिस ने लड़की के 2 दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है.जानकारी के अनुसार, नवी मुंबई की एक सुनसान बिल्डिंग में इमारत की सातवीं मंजिल पर लड़की अपने कुछ दोस्तों के साथ शराब पार्टी कर रही थी. पार्टी के दौरान ही वह सातवीं मंजिल से गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई.दरअसल, बेलापुर में स्थित एनआरआई पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार शाम नवी मुंबई की एक इमारत में लड़की और उसके कुछ दोस्त शराब पार्टी करने पहुंचे थे. जब पार्टी चल रही थी, उसी दौरान सातवीं मंजिल से लड़की नीचे जा गिरी. उससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया. इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई.पुलिस ने मौके पर पहुंचकर की छानबीनघटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की छानबीन की. पुलिस ने लड़की का शव कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने इस मामले में लड़की के दो दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.पुलिस ने पहले माना कि लड़की गलती से गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि लड़की के दोस्तों से पूछताछ की जा रही है. जांच में जो भी सामने आएगा, उसके अनुसार, कार्रवाई की जाएगी.

सुनसान बिल्डिंग में चल रही थी शराब पार्टी, 7वीं मंजिल से गिरकर 19 साल की लड़की की मौत
किसानों के साथ जालसाजी! लोन भरने के बाद भी रह गए कर्जदार, जानें पूरा मामला
Aajtak | 15 hours ago | 09-06-2023 | 02:56 pm
Aajtak
15 hours ago | 09-06-2023 | 02:56 pm

खरीफ फसलों की बुवाई की शुरुआत होने वाली है. महाराष्ट्र के अकोला के रहने वाले किसान खेती के लिए जिला बैंक से कर्जे की मांग कर रहे हैं. हालांकि, सहकारी सोसायटी की गलती से किसानों को फसल की बुवाई के लिएकर्ज मिलने की आस धूमिल नजर आ रही है.350 किसानों के साथ हुआ फर्जीवाड़ाअकोला जिले केबालापुर तहसील के 6 गांव के लगभग 350 किसानों ने बकाया कर्ज की रकम सहकारी सोसायटी के गट सचिव को अदा की थी. हालांकि, सचिव ने यह रकम बैंक में नहीं जमा कराई. ये रकम 2 करोड़ रुपये के आसपास का बताईजा रहीहै. अब किसानों कीशिकायत के बाद बैंक और प्रशासन ने जांच के लिए समिति गठित कर जांच शुरू कर दी है.ऐसे हुआ खुलासा2017 में अकोला की सांगवी बाजार गांव के विवेक गावंडे का कर्ज माफ हुआ था. कर्जमाफी की कुल रकम थी डेढ़ लाख रुपये. कर्ज माफ होने के बाद 103000 रुपयेबकाया बचा, ये उन्होंनेसहकारी सोसायटी में जमा कर दिया. अब 5 साल बाद बैंक नेउनके नाम पर नोटिस भेजा तो विवेक के पैरों तले जमीन खिसक गई. ऐसा सिर्फ विवेक के साथ नहीं हुआ है. आसपास के 6 गांवों के 350 किसानों के साथ ये मामला सामने आया.बैंक ने जांच के लिए दो सदस्यीय टीम की गठितकिसानों का आरोप है कि हमने हमारी बकाया रकम सोसायटी के गट सचिव विशाल कोर्डे को दी थी. हालांकि गट सचिव ने हमे कर्ज अदायगी को लेकर कोई पर्ची नहीं दी.सोसायटी खुद की चूक को मानने से इनकार कर रहा है. वहीं, बैंक ने भी इस मामले पर हाथ खड़ा कर दिया है.इस माध्यम से किसानों की शिकायत पर बैंक और प्रशासन ने 2 सदस्य की समिति गठित कर दी है.किसान चिंतित हैं कि कर्ज नहीं मिलने पर वह खेती नहीं कर पाएंगे. ऐसे में उनके सामने इस बार जीवनयापन का संकट खड़ा हो जाएगा.

किसानों के साथ जालसाजी! लोन भरने के बाद भी रह गए कर्जदार, जानें पूरा मामला