पालघर. महाराष्ट्र के पालघर जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां सड़क हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. यह हादसा पालघर जिले के दहानू इलाके में मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर हुआ. हाईवे पर कार और बस की टक्कर में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. कार गुजरात से मुंबई जा रही थी और कार अनियंत्रित होकर बस में भिड़ गई. इसके चलते कार में सवार चार लोगों की मौत हो गई. पालघर पुलिस ने हादसे की जानकारी दी.सड़क हादसे की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और कार को बस के नीचे से निकाला. मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सड़क हादसे की सूचना मृतकों के परिजनों को दे दी गई है. आशंका जताई जा रही है कि यह हादसा सोमवार-मंगलवार की मध्य रात्रि में हुआ. हाल ही में कुछ दिन पूर्व ही पालघर जिले के कासा थाना क्षेत्र में कार और ट्रक में जोरदार टक्कर हुई थी.इस सड़क हादसे में नाबालिग लड़की सहित तीन लोगों की मौत हो गई थी. वहीं 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. मृतक मुंबई के नालासोपारा के रहने वाले थे. वहीं बीते 19 जनवरी को महारष्ट्र के मुंबई-गोवा एनएच पर मान गांव इलाके में भीषण दुर्घटना हुई थी. इसमें मौके पर ही 9 लोगों की मौत हो गई थी. मृतकों में 4 महिलाएं और 5 पुरुष शामिल थे. वहीं एक चार साल की मासूम बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई थी. ईकों और ट्रक के आमने-सामने हुई टक्कर के चलते ये गंभीर हादसा हुआ था.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Maharashtra, Palghar, Road accident
महाराष्ट्र, एजेंसी। मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। पालघर जिले के दहानू इलाके में मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर कार और बस की जोरदार टक्कर में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, कई लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। पालघर पुलिस के मुताबिक, कार गुजरात से मुंबई जा रही थी। पुलिस ने बताया कि कार चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया था जिससे बस से टक्कर हो गई।Mumbai News: मुंबई पुलिस ने 36 लोगों के खिलाफ केस को लिया वापस, JNU हिंसा के बाद प्रदर्शन में हुए थे शामिल यह भी पढ़ें कासा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर महालक्ष्मी पुल के पास सुबह करीब साढ़े तीन बजे बस और कार की जोरदार टक्कर हुई। इस दुर्घटना में लग्जरी बस में यात्रा कर रहे दो लोग घायल हो गए। अधिकारी ने कहा कि कार में चार लोग सवार थे और वह गुजरात से मुंबई जा रहे थे। भीषण टक्कर से चारों की मौके पर ही मौत हो गई।पुलिस के मुताबिक, कार चालक का वाहन से नियंत्रण खो गया जिससे वाहन पीछे से बस में जा घुसा। उन्होंने कहा कि एक महिला समेत चारों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। अधिकारी ने कहा कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं, दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।नशे में धुत महिला ने एयर होस्टेस को दी गाली और उतारे अपने कपड़े, अबू धाबी-मुंबई फ्लाइट में हुआ जोरदार हंगामानशे में धुत महिला ने एयर होस्टेस को दी गाली और उतारे अपने कपड़े, अबू धाबी-मुंबई फ्लाइट में हुआ जोरदार हंगामा यह भी पढ़ें छह वर्ष में दोगुने हुए राष्ट्रीय विश्वविद्यालय, उच्च शिक्षा में महिला भागीदारी घटी: AISHE की रिपोर्ट
महाराष्ट्र के कल्याण से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. 32 साल की एक महिला ने 9वीं में पढ़ने वाले नाबालिग लड़के यौन शोषण कर रही थी. उसने पहले लड़के को बातों में फंसाया और फिर शराबी बना दिया. इसके बाद उससे कई बार शारीरिक संबंध बनाए. मामले का खुलासा तब हुआ, जब लड़के की मां ने उसका फोन चेक किया.वह बेटे की फोन गैलरी में दो बच्चों की मां के साथ अपने लड़के के अश्लील वीडियो देखकर चौंक गई. इसके बाद उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और सबूत के तौर पर वीडियो दिए. पुलिस ने मामले में आरोपी नासिक की रहने वाली महिला के खिलाफ बाल यौन शोषण अधिनियम के तहत मामला दर्जकर गिरफ्तार कर लिया. पढ़ने में नहीं लगता था मन, शराब पीकर आता था घरपरिवार के लोगों ने बताया कि लड़के का पढ़ाई में मन नहीं लग रहा था. वह शराब पीकर घर आने लगा था. इससे परिवार के लोग परेशान हो गए थे. एक दिन लड़के की मां ने उसका फोन चेक किया. गैलरी में महिला के साथ बेटे के अश्लील वीडियो देखकर महिला के होश उड़ गए.बुआ की पड़ोसी थी महिला, इस वजह से हुई जान-पहचानजानकारी के मुताबिक, पीड़ित लड़का अपने परिवार के साथ कल्याण पूर्व में रहता है. वह एक अंग्रेजी स्कूल में 9वीं कक्षा में पढ़ता है. उसकी बुआ नासिक में रहती हैं. नाबालिग बुआ से मिलने जाता रहता था. इसी दौरान नाबालिग को बुआ के पड़ोस में रहने वाली महिला से जान-पहचान हो गई.लालच देकर लड़के से बढ़ई नजदीकियां और बना दिया शराबीबुआ भी जब कल्याण आती, तो महिला को साथ लेकर आती थी. इससे भी नाबालिग और महिला में पहचान हो गई. फिर एक दिन महिला लड़के को देखकर आकर्षित हो गई. इसके बाद महिला तरह-तरह के लालच देकर लड़के से नजदीकीयां बढ़ाती रही. एक दिन महिला ने लड़के को घर पर बुलाकर जबरन शराब पिलाई. इसके बाद मोबाइल में अश्लील वीडियो दिखाए और फिर लड़के के साथ महिला ने कई बार शारीरिक संबंध बनाए.इस दौरान महिला खुद निर्वस्त्र होकर और लड़के को निर्वस्त्र कर मोबाइल सेवीडियो बनाए. इसके बाद लड़के को शराब की लत लग गई. वह आए दिन किसी न किसी के फोन से बात करता था. उसकी पढ़ाई में मन नहीं लगता था. इस कारण लड़केकी मां को शक हुआ. मामले में नाबालिग को भिवंडी शहर के एक बाल सुधार गृह में भेज दिया गया है. वहां उसकी काउंसलिंग की गई.
महाराष्ट्र (Maharashtra) मेंएक ओर जहां महिला उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. वहीं, दूसरी ओर कल्याण से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां 32 साल की महिला ने नौवीं कक्षा में पढ़ने वाले 15 साल के नाबालिग को बातों में फंसाकर पहले उसे शराब की लत लगाई. इसके बाद उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए.नाबालिग के मोबाइल में दोनों के बीच संबंध बनाने के कई वीडियो भी मिले. इसके बाद नाबालिग के परिवार ने महिला के खिलाफ पुलिस में शिकायत की. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार किया है. वह नासिक की रहने वाली है.बुआकी पड़ोसी थी महिलादरअसल, नाबालिग का कल्याण पूर्व (KalayanEast) में घर है और उसकी बुला नासिक में रहती है. नाबालिग की बुआ अपने साथ 32 साल की महिला पड़ोसीको अक्सरकल्याण लेकर आती थी. इसकी वजह सेदो बच्चों की मां औरनाबालिग की पहले से जान-पहचान थी.जब भी नाबालिग अपनी बुआ के घर जाता, तो महिला से उसकी मुलाकात होती. उसी बीच महिला ने नाबालिग को अपनी बातों में फंसा लिया और एक दिन उसे शराब पिलाई. इसके बाद उसने लड़के को अश्लील वीडियो भी दिखाए.इसके बाद महिला ने नाबालिग का यौन शौषण किया. उसके साथ संबंध बनाए. फिर दोनों के बीच कई बार शारीरिक संबंध बने. महिला के चंगुल में फंसा नाबालिग शराब काआदीहो गया. वह घर पर भी शराब पीकर आने लगा. साथ ही उसका पढ़ाई से मन हट गया.परिवार को हुई चिंता, मोबाइल के वीडियो से खुला राजनाबालिग की हरकतों से उसका परिवार परेशान हो गया. वह दिन भर मोबाइल पर बात करता रहता था. उसकी मां ने एक दिन उसका मोबाइल चेक किया. जैसे ही मां ने मोबाइल की गैलरी देखी, तो उसके होश उड़ गए.मां को मोबाइल में कई वीडियो मिले, जिसमें वह उस महिला के साथ संबंध बनाता दिखा. पूछने पर उसने पूरी बातअपने परिवार को बता दी.बेटे को बाल सुधार गृह में कराया भर्तीसबसे पहले परिवार ने नाबालिग लड़के कोभिवंडी शहर के बाल सुधार गृह में भर्ती कराया.यहां उसकी विभाग ने कई बार काउंसलिंग की. वहीं, परिवार ने कोलसेवाडी पुलिस थाने में आरोपी महिला के खिलाफ बेटे का यौन शोषण करने के मामले में केस दर्ज कराया और सबूत के तौर पर वीडियो पेश किए.पुलिस ने महिला को किया गिरफ्तारशिकायतमिलने के बाद पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि महिला के खिलाफबाल यौन शोषण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
महाराष्ट्र (Maharashtra) के थाने जिले के उल्हासनगर में युवक ने ट्रेन से कटकर हत्या कर ली थी. मगर, मरने से पहले उसने वीडियो बनाया था और इसे अपने परिवार वालों के अलावा दोस्तों के साथशेयर कर दिया था. आर्थिक तंगी और नौकरी नहीं होने के चलते युवक ने आत्महत्या करने की बात वीडियो में कही है. साथ ही उसने दो लोगों को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है. अबपुलिस ने मामले की जांच कर रही है.दरअसल, अंबरनाथ और बदलापुर रेलवे स्टेशन के बीच पटरियों पर युवक का क्षत विक्षत शव मिला था. मृतक युवक की पहचान 35 साल के गिरीश नंदलाल चौबे के रूप में हुई थी. वह उल्हानगर के कैंप नंबर 5 इलाके में रहता था. मृतक की शादी हो चुकी थी और उसके दो बच्चे भी हैं.दो लोगों को बताया मौत का जिम्मेदारघटना की जानकारी मिलने के बादकल्याण लोहमार्ग पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी. पुलिस के मुताबिक युवक ने आर्थिक तंगी और नौकरी नहीं होने के कारण आत्महत्या करने की बात वीडियो में कही है. वीडियो में युवक यह कहता हुआ नजर आ रहा है कि वह जहां पर काम करता था, वहां के जय और विनोद नाम ये दो लोगों ने उसकी मालिक से चुगली की थी.इसके बाद मालिक ने उसे काम से निकाल दिया. तब से उसके पास नौकरी नहीं है, जिसके कारण उसने लोगों से भारी ब्याज पर रुपया लिया है. वह लोग पैसा वापस मांग रहे हैं. उसके पास न तो नौकरी है और न ही पैसा. युवक आगे यह कहता हुआ दिख रहा है कि जय और विनोद ने उसकी जिंदगी खराब कर दी है.यह है पुलिस का कहनामामले की जांच कर रही कल्याण लोहमार्ग थाना पुलिस का कहना है कि मृतक युवक के रिश्तेदार का का कहना है कि सुसाइड नोट में युवक ने 4-5 साहूकारों के नाम लिखे हैं. कुछ लोगों ने उसे 40 प्रतिशत ब्याज पर पैसा उधार दिया था. वहीं, मृतक युवक की जो वीडियो सामने आया है, उसमें भी उसने दो लोगों के नाम लिए हैं. हम मामले की जांच कर रहे हैं. उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी.
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक 35 साल के युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना मध्य रेलवे की मुख्य लाइन पर अंबरनाथ और बदलापुर स्टेशनों के बीच बुधवार रात को हुई.कल्याण रेलवे थाने के वरिष्ठ निरीक्षक मुकेश धागे ने कहा, "युवक की पहचान गिरीश नंदलाल चुबे के रूप में हुई है. पुलिस को पड़ताल के दौरान घटनास्थल से मिले एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. इस नोट में कुछ लोगों के नाम हैं. उसने लिखा कि इन लोगों की वजह से मैंने यह कदम उठाया है."चली गई थी नौकरी, 1 लाख का था कर्जपुलिस सूत्रों ने कहा कि मृतक ने एक क्लिप भी बनाई है, जिसमें उसने बताया है कि दो सहयोगियों द्वारा फर्म के मालिक से शिकायत करने के बाद उसकी नौकरी चली गई. उसने कहा कि उसे कुछ लोगों से 1 लाख रुपये लेने थे क्योंकि उसके पास नौकरी नहीं थी और ये उधार देने वाले उसे परेशान कर रहे थे. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो क्लिप में इन लोगों और दो साथियों के नाम हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.मेट्रो के सामनेकूदकर दी जान, दो दिन में दो हादसेमंडी हाउस मेट्रो स्टेशन पर 18 जनवरी को एक युवक ने मेट्रो ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली. युवक के पर्स में मिले आईडी कार्ड से पता चला कि मृतक रवि बिहार का रहने वाला था. एक दिन पहले 17 जनवरी को भी ऐसा मामला सामने आया था. नोएडा के सेक्टर-39 के गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन पर 16 साल का नाबालिग दिल्ली मेट्रो के आगे कूद गया था. CISF और मेट्रो कर्मियों ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया था, हालांकि इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी.
इंडिया टुडे ने सी-वोटर के साथ मिलकर 'मूड ऑफ द नेशन' (देश का मिजाज) सर्वे किया है.इस सर्वे के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल बढ़ गई है. इसमें कहा गया था कि अगर आज लोकसभा चुनाव होते हैं, तो इसमें महा विकास अघाड़ी (MVA) को लाभ हो सकता है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार ने इंडिया टुडे-सी वोटर के सर्वे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि इस एजेंसी का सर्वे देश में सत्ता को लेकर सही तस्वीर दिखाता है.शरद पवार ने सर्वे का जिक्र करते हुए दावा किया कि राज्य और देश में बीजेपी विरोधी माहौल है. उन्होंने कहा कि सर्वेक्षण में महाराष्ट्र की 40 लोकसभा सीटों में से 34 पर एमवीए की जीत का अनुमान लगाया गया है. उन्होंने कहा कि यह सर्वे "सच्ची तस्वीर" दिखाता है.शरद पवार ने कहा कि एनसीपी विपक्षी दलों को एक साथ लाने की कोशिश कर रही है, ताकि बीजेपी का मुकाबला किया जा सके, लेकिन स्थानीय समीकरण में कुछ मुश्किलें हैं, उन्होंने कहा कि एनसीपी की मुख्य प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस थी, लेकिन दोनों दलों ने ऐसी मुश्किलों को पार कर लिया है.इसी तरह उद्धव ठाकरे (यूबीटी) ने इंडिया टुडे के सर्वेक्षण पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे यकीन है कि अगर आज चुनाव होते हैं तो एमवीए 40 सीटें जीतेगा.इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सर्वेक्षण को लेकर आशंका जताई है. शिंदे ने महाराष्ट्र लोकसभा चुनावों को लेकर सर्वे में दिखाए गए आंकड़े को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि उन्हें पता है कि सर्वे का सैंपल साइज क्या है. शिंदे ने कहा कि सर्वे में हाल ही में हुए स्थानीय निकाय चुनावों के नतीजों पर विचार नहीं किया गया. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि राजनीति में दो और दो हमेशा चार नहीं होते.सीएम शिंदे ने कहा कि एमवीए सरकार ने अपने कार्यकाल में काम नहीं किया, जबकि हम उनके बैकलॉग को कवर करने के लिए दोगुनी तेजी से काम कर रहे हैं. फिर लोग हमें वोट क्यों नहीं देंगे? उन्होंने कहा कि हम 2024 के लोकसभा चुनावों के सभी रिकॉर्ड तोड़ देंगे और किसी भी चुनाव से नहीं डरेंगे.ये भी देखें
मुंबई, एजेंसी। इंडिया टुडे ने सी-वोटर के साथ मिलकर 'मूड ऑफ द नेशन' सर्वे किया है। इस सर्वे के अनुसार अगर आज लोकसभा के चुनाव हो जाते हैं तो महाराष्ट्र में 'महाविकास अघाड़ी' राज्य की 48 सीटों में से 34 सीटें जीतेगी।उद्धव ठाकरे ने इंडिया टुडे-सी वोटर के मूड ऑफ द नेशन पोल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुझे यकीन है कि MVA 2024 के लोकसभा चुनाव में कम से कम 40 सीटें जीतेगा।बता दें कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली एमवीए सरकार एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद गिर गई थी। पिछले साल ठाकरे की सरकार गिरने के बाद अगस्त में हुए पहले ओपिनियन पोल में एमवीए को 30 सीटें जीतते हुए दिखाया गया था, लेकिन महज पांच महीने बाद ही महाविकास अघाड़ी गठबंधन को 34 सीटें जाती हुई दिख रही हैं। बता दें कि महाराष्ट्र में शिवसेना का गठबंधन कांग्रेस और एनसीपी से है।शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने लिखा, "तो, मूड ऑफ नेशन सर्वे साबित करता है कि महाराष्ट्र के लोगों ने गद्दारों और असंवैधानिक कदमों के सूत्रधार भाजपा के प्रति दया नहीं दिखाई है।" सर्वे के अनुसार सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्रियों की सूची में एकनाथ शिंदे 8वें स्थान पर हैं। सर्वेक्षण के अनुसार केवल 2.2% लोग उनके पक्ष में हैं।Maharashtra Politics: प्रकाश आंबेडकर के आते ही महाविकास आघाड़ी में कलह शुरू, शरद पवार पर कर रहे हैं टिप्पणी यह भी पढ़ें मुख्यमंत्रीएकनाथ शिंदेने इस सर्वे को निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि यह जनता की भावना नहीं है और जमीनी स्तर पर काम नहीं करेगा। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि हम अगले लोकसभा चुनाव में सारे रिकॉर्ड तोड़ देंगे। उन्होंने आगे कहा कि यह सर्वेक्षण केवल कुछ चुनिंदा लोगों से पूछकर बनाया गया है।बांबे हाई कोर्ट ने मुखबिर की विधवा की याचिका पर सुनाया फैसला, कहा- इनका उत्साह न मरने दे सरकार यह भी पढ़ें शिंदे ने कहा कि हाल ही में हुए ग्राम पंचायत चुनावों के नतीजे साबित करते हैं कि लोग हमारी सरकार के साथ हैं। पिछली एमवीए सरकार ने अपने कार्यकाल में लोगों के लिए कुछ नहीं किया।उन्होंने आगे कहा कि राजनीति में हमेशा दो और दो चार नहीं होते हैं। महज कुछ लोगों के आधार पर किया गया सर्वे एक सटीक तस्वीर नहीं पेश कर सकता है कि कितने लोगों का सर्वेक्षण किया गया, इसका विवरण मेरे पास है। मैं ऐसे किसी आंकड़ों में नहीं जाना चाहता।केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा- जीडीपी में कृषि की हिस्सेदारी 24 प्रतिशत से बढ़ाने की जरुरत यह भी पढ़ें यह भी पढ़ें-उद्धव ठाकरे ने कहा- बगावत से शिवसेना और महाराष्ट्र दोनों की छवि हुई धूमिलयह भी पढ़ें-Maharashtra Politics: प्रकाश आंबेडकर के आते ही महाविकास आघाड़ी में कलह शुरू, शरद पवार पर कर रहे हैं टिप्पणी