India | 3 days ago | 23-06-2022 | 08:55 am
Kangana Ranaut Navneet Rana Statement Viral: महाराष्ट्र की अघाड़ी सरकार पर संकट (Maharashtra Political Crisis) के बादल मंडरा रहे हैं. राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सीएम आवास छोड़ दिया और मातोश्री पहुंच गए हैं. शिवसेना के विधायक और मंत्री एकनाथ शिंदे के बगावती तेवर राज्य सरकार के लिए खतरा बने हुए हैं. इस बीच दो चर्चित महिलाओं के वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं. इन दोनों महिलाओं के खिलाफ शिवसेना सरकार द्वारा एक्शन लिया गया था. हम बात कर रहे हैं अमरावती से सांसद नवनीत राणा और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की.Also Read - बाल ठाकरे की शिवसेना से कितनी अलग है उद्धव ठाकरे की Shivsena? अगर साहेब होते तो क्या करते समझौता....शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे द्वारा कांग्रेस और एनसीपी के साथ मिलकर राज्य में अघाड़ी की सरकार चलाई जा रही है. इस कारण उद्धव ठाकरे को कई बार विरोध का सामना करना पड़ा है. उद्धव ठाकरे को दो महिलाओं नवनीत राणा और कंगना रनौत द्वारा चुनौती दी गई थी. सीएम के खिलाफ बोलने के कारणदोनों महिलाओं को इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ा था. महाराष्ट्र में अजान विवाद के बीच नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा ने उद्धव ठाकरे को हनुमान चालीसा पढ़ने को कहा था ऐसा नहीं करने पर उन्होंने कहा था कि वे मातोश्री जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगी. Also Read - Maharashtra Political Crisis LIVE Updates: बैठक में पहुंचे मात्र 13 विधायक, शरद पवार ने कहा-अब कड़ा फैसला लें सीएम उद्धवइसके बाद विवाद शुरू हुआ और राणा दंपत्ति के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. राणा दंपत्ति को 13 दिनों तक जेल में रहना पड़ा था. जेल से बाहर निकलने के बाद भी नवनीत राणा के तेवर नहीं बदले और उन्होंने हनुमान चालीसा का पाठ किया और उद्धव ठाकरे को चुनाव लड़ने की चुनौती दी. नवनीत राणा ने उद्ध ठाकरे को चुनौती दी थी कि वह लोगों के बीच जाएं और चुनाव जीतकर दिखाएं, आपके सामने मैं खड़ी रहूंगी और आपको जीतकर दिखाना है. आपको दिखाना होगा कि महिला की ताकत, ईमानदारी के सामने कौन चुनकर आ सकता है. हनुमान चालीसा प्रकरण के बाद से शिवसेना के हिंदुत्व वाली छवि को काफी नुकसान पहुंचा है इस कारण सरकार को कई विरोधों का सामना करना पड़ रहा है. Also Read - नारी श्राप उद्धव ठाकरे पर पड़ा भारी, क्या सच हो गई कंगना और नवनीत राणा की भविष्यवाणी?सुशांत सिंह राजपूत मामले में कंगना ने उद्धव ठाकरे सरकार पर हमला बोला था. इस बीच बीएमसी द्वारा कंगना रनौत के खिलाफ कार्रवाई की गई और कंगना के घर को तोड़ा गया. इस दौरान कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा करते हुए कहा था कि उद्धव ठाकरे ये जो आतंक है. अच्छा हुआ ये मेरा साथ हुआ. जय हिंद, जय महाराष्ट्र. बीएमसी की कार्रवाई पर कंगना रनौत ने कहा कि आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा. ये वक्त का पहिया है. याद रखना हमेशा एक समान नहीं होता है.