गुजरात और महाराष्ट्र में बारिश से तबाही, किसानों के लिए बड़ा संकट बना मौसम!

Aajtak | 1 week ago | 19-03-2023 | 10:53 am

गुजरात और महाराष्ट्र में बारिश से तबाही, किसानों के लिए बड़ा संकट बना मौसम!

देश के अधितकर राज्यों में गर्मी दस्तक दे चुकी है. उत्तर भारत के क्षेत्रों में पारा 30 से 35 डिग्री के आस-पास दर्ज किया जा रहा है.महाराष्ट्र और गुजरात में 38 डिग्री तक तापमान रिकॉर्डकिया गया. इस बीच देश के विभिन्न राज्यों से बारिश की खबरेंसामने आ रही हैं. महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में ओलावृष्टि ने हाहाकार मचाया है. जिले के अधिकतर इलाकोंमें तीसरे दिन भी तूफानी हवा और बारिश के साथ भयंकर ओलावृष्टि हुई है. इसके चलते किसानों कीफसल पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी.अबकिसान सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं.जिले में येलो अलर्ट जारीक्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र, मुंबई ने19 मार्च 2023 केलिए भी नांदेड़ जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. जिले में अलग-अलग स्थानों पर तूफानी हवाएं, बिजली गिर सकती है. इस दौरान गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. बता दें कि मुखेड तहसील के बाराली और मुकरमाबाद इलाके में पिछले तीन दिनों से लगातार बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि जारी है. 18 मार्च को भी शाम 4 बजे से शुरू हुई ओलावृष्टि देर रात तक जारी रही.ओलावृष्टि से फसल बर्बादनांदेड़ में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से कट चुकीरबी की फसल, बाग और सब्जियां बर्बाद हो गई हैं. किसानों के सामने जीवनयापन का संकट खड़ा हो गया है.किसानों की मांग है कि सरकार जल्द से जल्द फसल का पंचनामा कर मुआवजा दे. बता दें कि नांदेड़ केसिरंजनी, एकम्बा, कोठा गांव में भी बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों को भारी नुकसान हुआ है. वहीं, गुजरात में भी बारिश से फसलें बर्बाद हुई हैं.Gujarat | Crops damaged due to sudden change of weather that brought rains and hailstorms. Visuals from Aravalli district. (18.03) pic.twitter.com/Mnrh4LDRu9गुजरात में बारिश से फसल को भारी नुकसानगुजरात के अरावली जिले में भी अचानक तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि दर्ज की गई . किसानों की फसल बड़े स्तर पर प्रभावित हुई. जीवनयापन पर संकट खड़े होने पर किसान अब मुआवजे की मांग कर रहे हैं.(नांदेड़ से कुवरचंद मंडले की रिपोर्ट)

Google Follow Image