Jagran | 4 days ago | 23-06-2022 | 12:53 pm
नई दिल्ली, एएनआइ। महाराष्ट्र में जारी सियासी उठापटक के बीच सुप्रीम कोर्ट में एक अर्जी दाखिल की गई है जिसमें उन विधायकों को पांच साल तक चुनाव लड़ने पर रोक लगाने का निर्देश देने की गुहार लगाई गई है, जिन्होंने विधानसभा से इस्तीफा दे दिया है या अयोग्य करार दिए गए हैं। अधिवक्ता वरिंदर कुमार शर्मा और वरुण ठाकुर की ओर से दायर अर्जी में कहा गया है कि राजनीतिक दल इन बेजा स्थितियों का खामियाजा भुगत रहे हैं। इस स्थितियों के चलते विभिन्न राज्यों में चुनी हुई सरकारें गिर जाती हैं। याचिकाकर्ता ने कहा है कि हाल ही में 18 से 22 जून के बीच महाराष्ट्र में भी यही स्थितियां देखने को मिलीं। कुछ राजनीतिक दल फिर से देश के लोकतांत्रिक ताने-बाने को नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं। इसलिए, हम शीर्ष अदालत की ओर से तत्काल उक्त निर्देश दिए जाने की मांग करते हैं।