News18 | 4 days ago | 22-06-2022 | 09:05 pm
मुंबई: महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट को खत्म करने के लिए कोशिशें तेज हो गई है. इसी कड़ी में शरद पवार (Sharad Pawar) और उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की मुलाकात हुई. सूत्रों ने बताया कि, इस बैठक में शिवसेना के बागी विधायकों को शांत करने के लिए एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री पद देने के विचार पर चर्चा हुई.शरद पवार और उद्धव ठाकरे ने विचार-विमर्श किया कि क्या एकनाथ शिंद को सीएम पद देकर मौजूदा संकट को खत्म किया जा सकता है. इसके अलावा कैबिनेट में बदलाव को लेकर भी चर्चा हुई.उधर एकनाथ शिंदे ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, कांग्रेस एनसीपी मजबूत हो रहे हैं और शिवसैनिकों और शिवसेना को दबाया जा रहा है. शिवसेना दबी जा रही है. इसलिए पार्टी और शिवसैनिकों को बचाने केलिए इस बेमेल गठबंधन से बाहर होना बहुत जरूरी है. महाराष्ट्र के हित के लिए अभी निर्णय लेना बहुत जरूरी है.इससे पहले बुधवार शाम को सीएम उद्धव ठाकरे फेसबुक लाइव के जरिए पार्टी विधायकों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि, मेरे अपने विधायक मुझ पर विश्वास नहीं कर रहे हैं. अगर उन्हें लगता हैकि मुझे मुख्यमंत्री नहीं रहना चाहिए तो सामने आकर बोलें, मैं तुरंत इस्तीफा दे दूंगा.शिंदे को बागी विधायकों का समर्थनउधर बुधवार दोपहर को शिवसेना के 34 विधायकों ने राज्यपाल को पत्र लिखकर पार्टी नेता एकनाथ शिंदे का समर्थन किया है. एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, राज्यपाल को भेजे गए विधायकों के हस्ताक्षर वालेलेटर में उन्होंने एकनाथ शिंदे को अपना नेता घोषित किया है.‘मेरे अपनों को मुझ पर भरोसा नहीं, मैं इस्तीफा देने के लिए तैयार- उद्धव ठाकरेवहीं शिवसेना सांसद भावना गवली ने सीएम उद्धव ठाकरे से अपील करते हुए कहा है. ‘वे हिंदुत्व के पक्ष में विद्रोही विधायकों की मांगों पर विचार करें.’ उन्होंने इन विधायकों के खिलाफ कार्रवाई करने की भी अपील की.दरअसल शिवसेना ने विधायकों को बुधवार को होने वाली पार्टी की विधायक दल की बैठक में उपस्थित रहने को कहा था, साथ ही चेतावनी दी थी कि अगर विधायक इसमें शामिल नहीं हुए तो उन पर दल बदल कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Chief Minister Uddhav Thackeray, NCP chief Sharad Pawar