News18 | 6 days ago | 22-06-2022 | 04:05 pm
मुंबई. महाराष्ट्र में राजनीतिक तस्वीर तेज़ी से बदल रही है. शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की नींद उड़ा दी है. शिंदे ने दावा किया है कि उनके साथ कम से कम 40 विधायक हैं और कई और MLA भी उनके खेमे में शामिल हो सकते हैं. सारे बागी विधायकों को रातों रात सूरत से गुवाहाटी भेज दिया गया. महा विकास अघाड़ी सरकार के तीनों मुख्य सहयोगी एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना अलग-अलग बैठकें करने वाले हैं. लेकिन फिलहाल सुलह के संकेत नहीं मिल रहे हैं. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या उद्धव सरकार जाएगी या बचेगी?आईए एक नज़र डालते हैं इस राजनीतिक भूचाल को लेकर अब तक की 10 बड़ी बातों पर….ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Shiv sena, Uddhav thackeray